एस आर ग्लोबल स्कूल लखनऊ की छात्रा सोनी यादव ने मारी बाजी: बास्केटबाल स्पोर्ट्स हॉस्टल में हुआ चयन
लखनऊ (lucknow) के एस आर ग्लोबल स्कूल (SR Global School) की कक्षा 9 की छात्रा सोनी यादव का उत्तर प्रदेश बास्केटबाल स्पोर्ट्स हॉस्टल (आगरा) में हुआ चयन.
छात्रा सोनी यादव ने बास्केटबाल खेल में अपनी कड़ी मेहनत और शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश बास्केटबाल स्पोर्ट्स हॉस्टल (आगरा) में अपना चयन सुनिश्चित कराया है.
यह ख़बर मिलते ही छात्रा के साथ साथ पूरे परिवार में खुशी लहर दौड़ पड़ी.
वहीं पूरा स्कूल छात्रा सोनी यादव के चयन होने पर खुश हैं. स्कूल के चेयरमैन व एमएलसी (सीतापुर) पवन सिंह चौहान ने छात्रा व उनके अभिभावक को बधाई देते हुए माल्यार्पण कर छात्रा के उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी.
एमएलसी (MLC) पवन सिंह चौहान ने छात्रा को उपहार स्वरुप एक टैबलेट और बास्केटबाल किट तथा अभिभावक को स्मृति चिन्ह भेंट की.
एमएलसी चौहान ने कहा कि खेल विद्यार्थियों की शारीरिक क्षमताओं का विस्तार करता हैं.
साथ ही परस्पर आपस में सम्मान, स्नेह का भाव, भाईचारा और टीम भावना का विकास भी होता है.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News